Onion Farming: प्याज की खेती से अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं किसान, बस इन बातों का रखना होता है ध्यान
Onion Farming: प्याज की खेती से अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं किसान, बस इन बातों का रखना होता है ध्यान, प्याज की खेती में कम लागत लगती है और किसान इस खेती में आसानी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप इस खेती में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मौसम के तापमान और जलवायु पर विशेष ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं और जानकारी.
तापमान का रखना होगा ध्यान
प्याज की खेती के लिए तापमान का विशेष ध्यान देना होगा. भारत में प्याज की खेती सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य में की जाती है. प्याज की रोपाई के लिए 15 से 20 डिग्री का तापमान उपयुक्त माना जाता है और रोपाई के लिए 750 मिमी बारिश होनी चाहिए. इसकी कटाई के लिए तापमान 30 डिग्री होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:Creta का काल बनेगी Mahindra की महारानी कार, देखे लाजवाब फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन और कीमत
प्याज के लिए जमीन को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए.
प्याज की खेती के लिए जमीन की 4 बार जुताई करनी चाहिए. इसके साथ ही मिट्टी में जैविक खाद को अच्छी तरह से मिला देना चाहिए और खेत में छोटे-छोटे खेत बना लेने चाहिए.
यह भी पढ़ें:LIC की ये जबरदस्त स्कीम, 45 रुपए के निवेश पर मिलेगा 25 लाख का रिटर्न, जानें पूरी डिटेल
रोपाई की प्रक्रिया जानें
प्याज की खेती से अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं किसान, बस इन बातों का रखना होता है ध्यान, प्याज के पौधे तैयार करने के लिए अक्टूबर से नवंबर का समय उपयुक्त माना जाता है. और किसानों को दिसंबर से जनवरी के बीच प्याज की रोपाई करनी चाहिए क्योंकि इस समय मौसम ठंडा होता है. इसके बीजों को 1 से 2 सेंटीमीटर की गहराई पर बोया जाता है. प्याज की खेती के लिए आपको प्रति एकड़ 4 से 5 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।