Chhattisgarh

सोनपुरी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

ओमकार यादव

कोरबा – जनशक्ति से नारी शक्ति अभियान में ग्राम सोनपुरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में वन महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण सह पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमला यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य हमारे द्वारा वनों को उगाने और बचाने के महत्व को फैलाना है। कार्यक्रम में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनपुरी की सीएचओ हर्षप्रभा कंवर ने कहा कि धरती हमारी मान के सामान ख्याल रखती है एवं धरती मां हमारे जीवन का आधार है, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हमधरती मान का ख्याल रखें। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर कमलेश लहरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमला यादव, रमेशरीन पटेल, पर्यवेक्षक अनिता बंजारे, मितानिन सुकबाई, सहायिका घसनीन बाई, सीएचओ हर्षप्रभा कंवर, आरएचओ संतरी कंवर, प्राथमिक शाला से शिक्षक अरुण कुमार साहू, अनिल कुमार कैवर्त, माताओं में बुधवारा, सुनीता यादव, उषा यादव, जानकी सारथी, सुशीला कंवर, ललिता बाई पटेल एवं बच्चे उपस्थित थे। सबने मिलकर 25 पौधों को लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *