AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

Chhattisgarh : सर्दी-खांसी की दवा बताकर पिला दिया जहर, एक व्यक्ति की मौत; दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

भाटापारा : सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर गलत दवाई देने वाले आरोपी राजेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन लोगों को पानी में आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ पिलाया। तीनों दवाई पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गये थे। उपचार के दौरान एक व्यक्ति दिनेश वर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर आरोपी राजेश मिश्रा को पकड़ा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में भर्ती राहुल वर्मा ने बताया कि चार नवंबर को दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में काम पर गया था, वहां मोहन धीवर भी साथ था। इसी दौरान आरोपी राजेश मिश्रा वहां आया और अभी सर्दी खांसी का सीजन है कहकर अपने पास रखे एक बोतल से तरल पदार्थ को कफ सिरप है बताकर दे दिया।

इसके बाद राजेश मिश्रा द्वारा एक स्टील गिलास में आधा पानी और आधा दवाई मिलाकर मुझे, दिनेश वर्मा एवं मोहन धीवर को दिया, जिसे तीनों ने पिया। रात 1:30 बजे राहुल वर्मा की अचानक उल्टी होने लगी और तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। परिवार वालों को जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां आकर पता चला कि मोहन धीवर और दिनेश वर्मा भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती है, जहां पर दिनेश वर्मा की मौत हो गई।

Chhattisgarh : सर्दी-खांसी की दवा बताकर पिला दिया जहर, एक व्यक्ति की मौत; दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 458/2024 धारा 105,123 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर सर्दी, खांसी कफ ठीक होने के नाम पर दिनेश वर्मा, मोहन धीवर एवं राहुल वर्मा को आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देना स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *