Chhattisgarhछत्तीसगढ
रामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक नगरी कोण्डागांव में निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों रामभक्त हुए शामिल
जिला ब्यूरो- मिलन राय कोंडागांव

कोण्डागांव : सांस्कृतिक नगरी कोण्डागांव में रामनवमी का पर्व ऐतिहासिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया । नगर में भव्य झांकी निकाली गई,
झांकी में भगवान राम का स्वरूप धारण किए कलाकारों ने धार्मिक दृश्यों को जीवंत किया, जिसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े।
स्व. विजय कुमार खुंटे के दशगात्र में शामिल हुए प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज के पदाधिकारी
भक्ति संगीत पर भक्तगण थिरकते हुए झूमते नजर आए। राम भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई। साथ ही नगर भ्रमण किया। झांकी विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई मुख्य चौक-चौराहों तक पहुँची, जहां श्रद्धालुओं ने आरती कर भगवान राम के दर्शन किए।