गांधी जयंती के मौके पर PM मोदी ने राजघाट पर अर्पित की श्रद्धांजलि, समाधि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन

गांधी जयंती पर पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी सोमवार सुबह 7:30 बजे राजघाट पहुंचे। गांधीजी की समाधि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। शाम को 30 जनवरी मार्ग पर भी सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। राजघाट के बाद पीएम मोदी विजयघाट भी जाएंगे। लाल बाहदुर शास्त्री की जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली के कनाड प्लेट स्थित खादी इंडिया जाएंगे। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे। राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी व पार्टी के सांसद, विधायक और जिलों के नेता भी राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया

बता दें कि देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है। इससे पहले 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस ट्रेनर अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अंकित बैयनपुरिया के साथ बातचीत करते हुए 4 मिनट 41 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे हैं। सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *