AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

सक्ती: गांधी जयंती के अवसर पर सांसद और कलेक्टर ने झाड़ू लगाकर की साफ-सफाई, स्वच्छता का दिया संदेश

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा सांसद, कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छताग्राही, स्व-सहायता समूह की महिलाओ सहित कालेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर झाड़ू लगाते हुए सफाई किया गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया l इसके साथ ही आज नशामुक्त भारत अभियान का जिले में शुभारम्भ किया गयाl जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सभी जिलेवासियों को आज गांधी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के लिए स्वच्छता को नियमित दिनचर्या और अपने आदत में लाना जरुरी हैl उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन विगत दिनों में विभिन्न चिन्हांकित स्थलों पर लगातार किया गया है, जो कि बहुत ही सराहनीय है l हमें इन स्वच्छता कार्यक्रमों से जागरुक होते हुए इसका अनुकरण करना चाहिए l इसके साथ ही सांसद श्रीमती जांगड़े ने जिले में नशामुक्त भारत अभियान के शुरुआत पर जिले को नशामुक्त बनाये जाने की बात कही जिससे नशामुक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके l इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम हुआ है l जिसमे जिले के विभिन्न वर्ग के लोंगों ने जागरूकतापूर्वक स्वस्फूर्त अपनी सहभागिता निभाई हैl उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर सभी को जागरुक होना बहुत जरुरी हैl इससे ही एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना साकार हो सकेगी l उन्होंने कहा की किसी भी व्यक्ति का स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

जिला स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आज जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न सरपंच और स्वच्छताग्राही को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया l इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेठा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवसरा और पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय लवसरा के दस छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेठा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवसरा और पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय लवसरा के 21 छात्र-छात्राओं को गणवेश भी वितरित किया गया l

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चन्द्र, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री सुनील मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय सिंह, सभी विभागीय अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छताग्राही, स्व-सहायता समूह की महिलाए सहित कालेज और स्कूल के विभिन्न छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *