विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरिब कल्याण के 11 साल पर आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “”योग”” का गरिमामय वातावरण में सफल आयोजन किया गया..

चांपा : जिले से उपस्थित सम्माननीय ठाकुर दिनेश सिंह जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक सम्माननीय श्री शांति सोनी जी, नगर कार्यवाह श्री लक्ष्मीनारायण सोनी, विद्यालय के प्राचार्य सम्माननीय श्री अश्विनी कश्यप जी तथा उपस्थित आतिथियों ने भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया
अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम की योग प्रशिक्षिका श्रीमती ललिता तिवारी जी के द्वारा क्रमशः
१- शिथिलीकरण – ग्रीवा चालन, कटिचालन, घुटना चालन
२- खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन
३- बैठकर किए जाने वाले आसन दंडासन में भद्रासन, शशांकासन, अर्ध उष्ट्रासन (वज्रासन से), वक्रासन ।
४- उदर (पेट) के बल लेटकर किए जाने वाले आसन अर्ध भुजंगासन, पूर्ण भुजंगासन, शलभासन, मकरासन ।
५- पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन सेतु बंधासन, पवन मुक्तासन, शवासन।
६- कपालभाति, नाड़ीशोधन प्राणायाम (अनुलोम विलोम), भ्रामरी प्राणायाम, शांभवी मुद्रा में ध्यान, कल्याण मंत्र के साथ योग कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
उपरोक्त योग कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बंधु, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य, अध्यापकगण तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बंधुओं सहित कुल 80 लोगों ने अपनी सहभागिता दी।
स्थान -: सरस्वती शिशु मंदिर चांपा
दिनांक -: 21 जून 2025 शनिवार
समय -: सुबह 06.30 से 07:30 बजे तक