कलेक्टर सक्ती के निर्देश पर हसदेव बायीं तट नहर अंतर्गत सक्ती शाखा नहर, खरसिया शाखा नहर में छोड़ा गया पानी
जिला ब्यूरो सक्ती_ महेन्द्र कर्ष
सक्ती : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने किसानो और ग्रामीणों के आवेदन पर जिले में नहर के पानी की समस्या का त्वरित निराकरण किया है। कलेक्टर सक्ती के निर्देश पर हसदेव बायीं तट नहर अंतर्गत सक्ती शाखा नहर, खरसिया शाखा नहर, सोन नदीं और बोराई नदीं में पानी का प्रवाह हसदेव बांगो परियोजना (बांगो डेम) के माध्यम से छोड़ा गया है। उल्लेखनीय है की विगत कुछ दिवस पूर्व सक्ती जिले के कुछ ग्रामीण तालाब सूखने, क्षेत्र के बोर, हैंडपंप में पानी की कमी होने की समस्या को लेकर नवपदस्थ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के पास अपने समस्या के निराकरण के लिए पहुंचे थे।
जिस पर कलेक्टर श्री तोपनो ने किसानो और ग्रामीणों के हित का ध्यान रखते हुए बांगो डेम से पानी छोड़े जाने के लिए हसदेव बांगो परियोजना से जुड़े उच्चस्थ अधिकारियों से सीधे सम्पर्क किया तथा जिला अंतर्गत विभिन्न गांवों में निस्तारी के लिए तालाबो में पानी भरने तथा ग्राऊण्ड वाटर रिचार्ज (भू-जल स्तर में वृद्धि) को बढ़ाने के लिए त्वरित रूप से नहरों में जल प्रदाय करने के निर्देश दिये।
जिसके तहत नहर में पानी छोड़ा गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने मिनीमाता बांगो नहर संभाग क्रमांक 6 के कार्यपालन अभियंता को नहरों में जल प्रवाह होने से तालाबो में पानी भरने के साथ-साथ जिला अंतर्गत सोन नदी एवं बोराई नदी में निर्मित एनीकटों में जल भराव कराये जाने के निर्देश दिये है। जिससे जिले के भूतल के जल स्तर में वृद्धि करने के साथ ही जिलेवासियों के पीने की पानी तथा निस्तारी की समस्या को दूर किया जा सके। कलेक्टर द्वारा बांगो डेम से पानी छोड़वाये जाने पर ग्रामीणों, किसानो और जिलेवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।