Chhattisgarhछत्तीसगढ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैम्पियन बनने पर बोली कुसुमलता अजगल्ले कहा “बेटों से कम नहीं बेटियां; हमें तुम पर नाज है”

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 2 नवंबर की रात महिला विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 52 रनों से मात देकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। देशभर में क्रिकेट प्रेमी जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं। वहीं इस पर सक्ती जिले के मालखरौदा निवासी कांग्रेस नेत्री तथा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संरक्षक श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैम्पियन बनने पर सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। इस शानदार जीत के साथ देश की बेटियों ने एक बार फिर से यह सबित कर दिखाया है कि “बेटियां बेटों से कतई कम नहीं”। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि देश की महिला क्रिकेट टीम में शामिल बेटियों ने अपनी जीत से यह बात साबित किया है कि हमारी महिला क्रिकेट टीम पुरूष क्रिकेट टीम की तरह ही शक्तिशाली है। विश्वकप जीतकर इस टीम ने यह साबित कर दिया है। गौरतलब हो कि मुंबई में 2 नवंबर को खेले गए विश्वकप 2025 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से पटखनी देते हुए विश्व विजेता टीम होने का गौरव पाया है। सक्ती जिले में भी क्रिकेट प्रेमी इस शानदार जीत पर जश्न में डूबे हुए हैं।