प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दृष्टिबाधित विद्यालय में BJP नगर मंडल ने किया फल वितरण…
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सक्ती ने आज नगर में अवस्थित दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में बच्चों को फल वितरण किया ।
इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े के साथ जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा गोलू के साथ भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ_श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
आज कार्यक्रम के शुभारंभ में दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने संगीतमय मधुर स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया तो वहीं दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से युग पुरुष हैं जिनके कार्यकाल में देश की अस्मिता के सम्मान के साथ भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित हुई है तथा देश में लगातार भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का पुनर्स्थापन हो रहा है तथा आज ऐसे व्यक्तित्व के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विद्यालय में कार्यक्रम के माध्यम से हमें याद किया गया जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के प्रति हम विद्यालय परिवार की ओर से साधुवाद व्यक्त करते हैं। इन पलों में विद्यालय की प्राचार्य ज्योति महंत एवं नीतू टंडन, विद्यालय के अध्यापक गण के साथ विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।