राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पौधरोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: अल-इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बरियो में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पौधरोपण किया एवं स्वच्छता अभियान चलाया । प्राचार्य डॉ शमीम अहमद ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उद्देश्यो एवं महत्व के बारे में बताया। कहा कि हम स्वामी विवेकान्द के बताए आर्दशों पर चलकर एक बेहतरीन व्यक्त्वि का निमार्ण कर सकते हैं। इसके साथ-साथ पर्यावरण की विभिन्न चुनौतियों जैसे कि जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण, जैव विविधता संरक्षण में पौधों के महत्व को रेखांकित किया और पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार, प्रभारी प्राचार्य अशरफ अली, प्रो डॉ निखत परवीन, प्रो हसनैन अख्तर, प्रो डॉ अनवर फातमा, प्रो ममता कुमारी सिन्हा, प्रो नादरा रहमान, प्रो अब्दुल्लाह, प्रो रियाज हुसैन, प्रो खुर्शिद आलम, तरूण कुमार, मो सिराज, राहुल श्रीवास्तव, गुलनाज, लीना चटर्जी, प्रियंका कुमारी, रोशन जहाँ आदि उपस्थित थे।