सहकारिता दिवस पर एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत सहकारी समितियों में हुआ वृक्षारोपण…
सेवा सहकारी समिति असौंदा व खैरा में हुआ पौधारोपण ...

जिला रिपोर्टर शक्ति – उदय मधुकर
सक्ती : सहकारिता दिवस के अवसर पर शनिवार,5 जुलाई को सहकारी समिति केन्द्रों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसके तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित असौंदा पंजीयन क्रमांक 1061 के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान श्रीमती फिरतीन बाई सिदार सरपंच ग्राम पंचायत असोंदा, मंडल अध्यक्ष पहलवान दास महंत., महामंत्री विजय जायसवाल, सुरेश गबेल, प्राधिकृत अधिकारी प्रमोद गबेल, नागेश मेहरा , सुशील राठौर प्रभारी संस्था प्रबंधक, कमल किशोर राठौर – विक्रेता, कृषभ राठौर, चौकीदार फूलेश्वर राठौर सहित कृषक बंधु भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार खैरा सहकारी समिति में भी 5 जुलाई को ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष लखनलाल राठौर , प्रभारी संस्था प्रबंधक परमानंद जायसवाल, ग्राम पंचायत बासीन सरपंच प्रेमलता प्रेमचंद चंद्रा, कमलेश यादव उपसरपंच, गिरधर सिदार पंच , सरोजनी, पूर्व सरपंच सहदेव सहित पदाधिकारी व किसान बौधु उपस्थित रहे। विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के मद्देनजर बीते 1 जुलाई से 6 जुलाई तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सहकारी समितियों के परिसर में भी वृक्षारोपण अभियान चलाई जा रही है। जिसका मकसद पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देना है।