गोविन्दपुर : प्रखंड के उदयपुर पंचायत में बुधवार को पंचायत मुखिया बबिता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो, भाजपा नेता शंकर महतो व पुजारी प्रदीप साव के सयुक्त नेतृत्व में बेड बाजे व ध्वजा के साथ कलशयात्रा निकाला गया। सैकड़ो श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए ।बताते चलें कि आगामी अयोध्या में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत चावल कार्यक्रम तहत देश भर के विभिन्न मंदिरों में अर्पित करते हुए उदयपुर गांव में बैंड बाजे और ध्वजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई ।जी टी रोड जोड़ापिपल से जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सैकड़ो श्रद्धालु उदयपुर शिव मंदिर तक पहँचे। जहां विधि विधान से कलश स्थापित किया गया। श्री राम की जयघोष से पूरा क्षेत्र में भक्ति का माहौल देखा गया।मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धनबाद के विभिन्न मंदिरों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत चावल अर्पित और एकत्रित करते हुए बचे अक्षत चावल को अयोध्या भेजा जाएगा। जहा देशभर के विभिन्न क्षेत्र के मंदिरों से अक्षत चावल पहुंचेंगे और भव्य प्राण प्रतिष्ठा का लेकर पूरे देश में एक जश्न की माहौल स्थापित होंगे। 22 जनवरी को उदयपुर गांव के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना एवं दीपावली की जश्न मनाया जाएगा।
Related Articles

BREAKING/२४ घंटे,४ हादसे,दो खदान में,दो रेल लाइन में,कुसमुंडा क्षेत्र में “अभी” एक और व्यक्ति आया मालगाड़ी की चपेट में,मौत……
July 18, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस चलाने वाले अधिकारियों से मुलाकात, कही ये बात
June 7, 2025