Korba Crime : सिविल लाइन में पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह, युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

कोरबा : पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर युवक को चाकू दिखाते हुए मारपीट कर दी गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चाकू व पंच बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सीपत क्षेत्र में विराजी मां दुर्गा, ग्राम नरगोड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा पर्व
सिविल लाइन थानांतर्गत शिवाजी नगर में 22 वर्षीय आयुष अग्रवाल निवास करता है। वह अपनी मां को रात करीब नौ बजे कालोनी के ही दुर्गा पंडाल छोड़ने गया था, जहां से घर लौट रहा था। इसी दौरान शिवाजी नगर के ही आवास क्रमांक एलआईजी 194 निवासी मितेश केंवट ने उसका रास्ता रोक लिया। मितेश ने चाकू अड़ाते हुए चाकू की नोक पर आयुष की जमकर मारपीट करता रहा।
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना के बाद दुर्गा पंडाल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पकड़े गए युवा के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की गई। लोगों ने बताया कि युवक इससे पहले भी इस तरह की घटना में संयुक्त रह चुका है और इसके चलते दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवाजी नगर में मारपीट का एक कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। शाम होते ही युवक बाइक पर उत्पात मचाते नजर आते है। लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में लगातार पेट्रोलियम और उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें ताकि इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम न दे सके। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी आरोपी के खिलाफ मानिकपुर पुलिस ने वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।