OLA S1 Pro के लुक और फीचर्स में पुर्जे ढीले करने करने आ गई India की पहली TVS की X इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किलोमीटर की रेंज के साथ
OLA S1 Pro के लुक और फीचर्स में पुर्जे ढीले करने करने आ गई India की पहली TVS की X इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किलोमीटर की रेंज के साथ। TVS मोटर आज देश की दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है जिनके पास अब दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं i-Qube और X।
आह हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है TVS X। इस स्कूटर में आपको 140 किलोमीटर की रेंज व बढ़िया स्पीड मिलती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत।
यह भी पढ़े :-Flipkart पर चली ऑफर्स की बहार… AI जैसे फीचर्स के साथ Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये तक की छूट
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर नई लुक 2024
नया TVS X स्कूटर एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 7000W की पावर निकालता है अपनी पावरफुल मोटर के साथ इस पावर के साथ ये देता है 11kW की पीक पावर तक। साथ ही इस मोटर के जुडी है एक 4.44kWh की पावरफुल बैटरी।
TVS X electric scooter performance and range
नया TVS X अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 105km/h की टॉप स्पीड व देता है 140km IDC की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। साथ ही TVS मोटर इस X के साथ देती यही एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 3 से 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
TVS X Electric Scooter Advanced Tech Features
TVS X में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 10.2″ की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप म्यूजिक प्लेयर, गेम, मैप, जीपीएस, नेविगेशन, वीडियो प्लेयर व और भी काफी सारे काम कर सकते हैं। इस डिजिटल स्क्रीन के साथ मोबाइल या eSIM कनेक्ट कर सभी अपडेट लिए जा सकते हैं।
TVS X Electric Scooter Braking System
इस TVS X स्कूटर में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, 220mm फ्रंट डिस्क ब्रेक व 195mm रियर डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ। इस स्कूटर में आपको मिलते हैं एलाय व्हील, LED लाइट, DRL लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, बड़ा बूट स्पेस, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। ये एक आधुनिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा।
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर EMI प्लान
नए TVS X स्कूटर में मिलता है केवल एक वैरिएंट और एक कलर ऑप्शन। इसकी कीमत शुरू होती है ₹2,55,000 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी बड़ी कीमत है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। लेकिन ये एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस स्पोर्टी स्कूटर है जो इस कीमत में अच्छा है। इस स्कूटर को आप ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹6,000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों (4 साल) तक।
यह भी पढ़े :-अब कार जैसे कैमरा और फॉग लैंप के साथ आ रही TVS की लेटेस्ट फीचर्स वालो क्रूज बाइक