Automobile

Ola को धूल चटाने आ गया Ampere Nexus का Electric स्कूटर, 136km की जबदस्त रेंज वाली बवाल स्कूटर जानें क्या है कीमत

Ola को धूल चटाने आ गया Ampere Nexus का Electric स्कूटर, 136km की जबदस्त रेंज वाली बवाल स्कूटर जानें क्या है कीमत

Ola को धूल चटाने आ गया Ampere Nexus का Electric स्कूटर, 136km की जबदस्त रेंज वाली बवाल स्कूटर जानें क्या है कीमत भारत में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व हर दिन नए नए मॉडल लांच हो रहे हैं। Ampere ने भी काफी समय पहले अपने नए Nexus का टीज़र दिखाया था। आज आखिर वो इंतज़ार ख़तम हुआ और Ampere ने भारत में अपना सबसे प्रीमियम व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Nexus लांच कर दिया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बार व जानते हैं क्या है इसमें खास फीचर व परफॉरमेंस।





एम्पीयर नेक्सस एक अनोखी दिखने वाली एलईडी हेडलाइट और टेललाइट से सुसज्जित है, एम्पीयर का दावा है कि बाजार में वर्तमान में उपलब्ध सभी स्कूटरों में हेडलाइट सबसे चमकदार है।

यह भी पढ़े:- iPhone और Samsung का धंधा मंदा करने आ गया Motorola का स्मार्टफोन HD कैमरा क्वालिटी और ताबातोड़ फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पिछले महीने शुरू हुई थी। इसकी डिलीवरी इस महीने से की जाएगी। पिछले वर्ष के ऑटो एक्स्पो में Ampere ने NXG कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी पर बेस्ड है। इसका डिजाइन और डिवेलपमेंट भारत में किया गया है। इसका 3 kWh LFP बैटरी पैक सिंगल चार्ज में लगभग 136 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे लगभग 3 घंटे 22 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में PMS मोटर दी गई है। इसमें चार राइड मोड मिलते हैं। Nexus की City मोड में टॉप स्पीड 93 kmph होने का दावा किया गया है।

Ola को धूल चटाने आ गया Ampere Nexus का Electric स्कूटर, 136km की जबदस्त रेंज वाली बवाल स्कूटर जानें क्या है कीमत

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो ब्रांड ने इसमें आपको काफी प्रीमियम फीचर दिए हैं जो इसको लुक को काफी शानदार बना देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 6.2-इंच की LCD डिस्प्ले और इसके ऑप्शन वैरिएंट में एक 7-इंच की टचस्क्रीन LED डिस्प्ले। इन स्क्रीन के साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:- 70 klmpl की मायलेज और बेहतरीन लूक और सटीक फीचर्स से धूम मचाने आ गई New Hero Hf  deluxe की शानदार बाइक 

एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर में 3 kWh LFP बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 136 किलोमीटर की रेंज देगा. ई-स्कूटर में बैटरी के साथ में PMS मोटर जोड़ दिया जाए, तो इससे नॉमिनल आउटपुट 3.3 kW या 4.42 bhp मिलेगा. वहीं इसका पीक आउटपुट 4kW या 5.3 bhp होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइड मोड दिए गए हैं- ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम. साथ ही रिवर्स मोड भी इस स्कूटर में है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 93 kmph की टॉप-स्पीड देता है.

नए Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी लाइट LED में मिलती हैं व साथ में इसमें आपको पांच राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, हिल होल्ड जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं। केवल इतना ही नहीं Ampere ने इस इ-स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे मैकेनिकल फंक्शन भी दिए हैं। कंपनी ने इस इ-स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में लांच किया है ज़ांस्कर एक्वा, लूनर वाइट , स्टील ग्रे और इंडियन रेड।

यह भी पढ़े:- Realme 12 pro + स्मार्टफोन सीरीज में 120X सुपरजूम के साथ सोनी का IMX890 OIS सेंसर और भी बढ़िया टकाटक फीचर्स मिलते है मात्र इतनी सी कीमत मे

एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड स्विंग आर्म और ट्विन सस्पेंशन, यूनिक एयर कूल आर्किटेक्चर वाला बेस्ट-इन-क्लास एयरोडायनैमिक्स, Nex.Armor से लैस पावरफुल डिजाइन और मजबूत चेसिस, स्मार्टसेंस टेक्नॉलजी से लैस 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, डायमंड कट हेडलैंप, आर्कटिक टर्न इंस्पायर्ड टेललैंप्स, लाइटवेट अल्यूमिनियम ग्रैब हैंडल से लैस बड़ी सीट समेत कई और बाहरी खूबियां दिखती हैं।

Ola को धूल चटाने आ गया Ampere Nexus का Electric स्कूटर, 136km की जबदस्त रेंज वाली बवाल स्कूटर जानें क्या है कीमत

पिछले वर्ष Ampere ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में Royal Challengers Bangalore टीम के साथ अपने जुड़ाव को प्रदर्शित करने के लिए Primus RCB एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। Ampere Primus RCB एडिशन की टॉप स्पीड 77 kmph की है। यह 4.2 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि यह एक लाख किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग107 किलोमीटर की है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक सबसे आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *