Ola का बैंड बजाने आ गई Hero Electric Eddy स्कूटर, 85km की जबरदस्त रेंज के साथ जाने क्या है कीमत
Ola का बैंड बजाने आ गई Hero Electric Eddy स्कूटर, 85km की जबरदस्त रेंज के साथ जाने क्या है कीमत
Ola का बैंड बजाने आ गई Hero Electric Eddy स्कूटर, 85km की जबरदस्त रेंज के साथ जाने क्या है कीमत Hero Electric Eddy स्कूटर का Charging Time और रेंज Hero Electric Eddy का चार्जिंग टाइम 4 – 5 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 85-90 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Electric Scooter सेगमेंट में तमाम कंपनियां मौजूद हैं जिसमें से एक है हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) जिसके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी की मौजूदा रेंज में से हम बात कर रहे हैं हीरो इलेक्ट्रिक एडी (Hero Electric Eddy) के बारे में जो यूनिक डिजाइन के साथ हल्के वजन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
यह भी पढ़े:- Yamaha ने अपने नए लुक के साथ मार्केट में पेश की FZS-FI V3 की जबरदस्त बाइक जाने क्या है कीमत
सबसे पहले तो कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक इस मॉडल में आपको 85 किलोमीटर तक का शानदार रेंज देखने को मिलने वाला है। यानी कि एक बार जीरो से 100% चार्ज करने के बाद आप इस मॉडल से 85 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। वहीं अगर हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलने वाली है।
Ola का बैंड बजाने आ गई Hero Electric Eddy स्कूटर, 85km की जबरदस्त रेंज के साथ जाने क्या है कीमत
आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और इस सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा देखने को मिल रहा है। हर महीने हजारों हीरो इलेक्ट्रिक बिक रहे हैं और अब खासकर युवाओं की पसंद और स्टाइलिश स्कूटर के प्रति दीवानगी देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने हीरो एडी नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। आप इसे पास के मॉल जाने में, कॉफी पीने नजदीकी कॉफी स्टोर हो या कॉलेज जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में महिंद्रा ग्रुप से हाथ मिलाया है और आने वाले दिनों में ये दोनों कंपनियां कम दाम में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। साथ ही अपना डीलरशिप भी बढ़ाने की कोशिश में है।
यह भी पढ़े:- लल्लन टॉप फीचर्स के साथ मार्केट मैं अपना रुतबा बनाने आ गई kia Sorento कार जाने क्या है कीमत
Hero Electric Eddy स्कूटर के फीचर्स
Hero Electric Eddy फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है ब्रेकिंग प्रकार कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, डीआरएल्स, चार्जिंग Point, Speedometer डिजिटल, ओडोमीटर Digital, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र आदि।
Hero Electric Eddy Price
बजट रेंज के अंदर हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए वर्ष 2024 में Hero Electric Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बेहतर है। हीरो ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में बहुत ₹72,000 रुपए की शुरुआती एक शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़े:- नए फीचर्स के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गई KTM Duke 200 बाइक जबरदस्त इंजन के साथ जाने क्या है कीमत
खास बात यह है कि हीरो एडी को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। इसके साथ ही इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि हीरो एडी एक लो-स्पीड स्कूटर है। Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। इसमें पीला और हल्का नीला रंग शामिल है।
Ola का बैंड बजाने आ गई Hero Electric Eddy स्कूटर, 85km की जबरदस्त रेंज के साथ जाने क्या है कीमत
Hero Electric Eddy Battery and Motor
हीरो एडी में कंपनी ने 51.2V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 250 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि स्कूटर के साथ दिए गए नॉर्मल होम चार्जर से इस बैटरी को 4 से 5 घंटे की चार्जिंग में फुल चार्ज किया जा सकता है।