Chhattisgarh : ऑयल टैंकर रेलवे अंडर ब्रिज में हादसे का शिकार, रास्ते को बंद किया गया

दुर्ग : बीती देर रात भिलाई में सुपेला स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर एक ऑयल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। इससे वहां गैस बनने लगी। सूचना मिलते ही दुर्ग से फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। टीम ने फोम का स्प्रे करके निकले वाली गैस को कंट्रोल किया। फिलहाल अंडर ब्रिज के उस रास्ते को बंद कर दिया गया है।
CG : बड़े-बड़े नेताओं की गिरफ्तारी होगी महादेव सट्टेबाजी में, अरुण साव का बड़ा बयान
जानकारी के मुताबिक सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक टैंकर CG04 JD 3956 मंगलवार-बुधवार रात 12.15 बजे अचानक स्व. विद्यारतन भसीन सेतु (सुपेला अंडर ब्रिज) के बीचोबीच पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ब्रिज से आवागमन को तत्काल बंद कराया। इसके बाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग कार्यालय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वहां दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने पहले वहां की स्थिति की आंकलन किया। इसके बाद पहले टैंकर को पानी से ठंडा किया। इसके बाद उसे फोम से स्प्रे करके नहला दिया गया। इससे ट्रक से रिस रहा ऑयल कम हो गया।
Mahadev Betting App Case : महादेव सट्टा ऐप मामले में भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, बढ़ी मुश्किलें…
अग्निशमन विभाग का कहना है कि यदि ऑयल के लीकेज को नहीं रोका जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रैफिक को नियंत्रित किया। भट्ठी पुलिस ट्रक के पलटने के कारणों की जांच कर रही है।