डोंड़की धान खरीदी केंद्र मंडी प्रांगण में पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती: डोंड़की धान खरीदी केंद्र मंडी प्रांगण में 4 जुलाई, शुक्रवार को सेवा सहकारी समिति डोंड़की के पदाधिकारियों ने मंडी प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस संबंध में सेवा सहकारी समिति डोंड़की के प्राधिकृत अध्यक्ष धनीराम पटेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस सप्ताह (1 से 6 जुलाई ) तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज 4 जुलाई को धान खरीदी केंद्र मंडी प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। श्री पटेल ने कहा वृक्षारोपण आज समय की मांग है।
पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को बनाए रखने के लिए आज वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाए जाने की आवश्यकता है। प्रभारी संस्था प्रबंधक प्रभात जायसवाल ने कहा कि धरती पर जीवन के लिए बहुत जरूरी है कि पर्यावरण का संतुलन बना रहे । कम्प्यूटर आपरेटर सुरेश गबेल ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि देश का हर नागरिक न केवल पौधा लगाए बल्कि उसे बड़े होने तक संरक्षण भी प्रदान करे। विदित हो कि सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के मद्देनजर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर नोडल कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार बीते 1 जुलाई से 6 जुलाई तक पूरे सप्ताह भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज 4 जुलाई को जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राधिकृत अध्यक्ष धनीराम पटेल, प्रभारी संस्था प्रबंधक प्रभात कुमार जायसवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार गबेल, विक्रेता संतोष कुमार राठौर , चौकीदार मुकुत राम धीरहे, कृषक नंद कुमार राठौर सहित पदाधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।