सेवा सहकारी समिति ओड़ेकेरा के पदाधिकारी व किसानों ने प्रभारी संस्था प्रबंधक पर लगे आरोपों को नकारा
सेवा सहकारी समिति ओड़ेकेरा के अध्यक्ष रघुवंशी लाल चंद्रा ने आरोपो को बताया द्वेषपूर्ण

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती : सेवा सहकारी समिति ओड़ेकेरा पंजीयन क्रमांक 833 के अध्यक्ष व किसान मोर्चा जिला महामंत्री रघुवंशी लाल चन्द्रा 20अगस्त को समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने समिति के प्रभारी संस्था प्रबंधक पर लगे दुर्व्यवहार के आरोपों को नकारते हुए इसे चुनावी रंजिश बताया है।
सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रघुवंशी लाल चंद्रा ने किसानों के साथ मिलकर इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने अपने प्रभारी संस्था प्रबंधक गेसराम बंजारे पर लगे किसानों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप को चुनावी रंजिश बताते हुए इसे द्वेषपूर्ण बताया वहीं इस आरोप को भी बेबुनियाद बताया कि संस्था प्रबंधक द्वारा किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता। समिति के अध्यक्ष ने ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख कर बताया है कि प्रभारी संस्था प्रबंधक गेसराम बंजारे द्वारा किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराया गया है। उन पर लगाए आरोप निराधार व द्वेषपूर्ण हैं।
उनके इस बात का समर्थन उनके साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ओड़ेकेरा के किसानों ने भी किया। गौरतलब हो कि बीते 6 अगस्त को ओड़ेकेरा के ही कुछ किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सेवा सहकारी समिति ओड़ेकेरा के प्रभारी संस्था प्रबंधक गेसराम बंजारे पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार तथा समय पर धान बीज उपलब्ध नहीं कराने के आरोप के साथ उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। जिस पर प्रशासन ने जांच के आदेश भी दिए थे। इसके परिपालन में अधिकारी जांच हेतु ओड़ेकेरा पहुंचे थे। जांच के पश्चात अधिकारियों द्वारा किये पंचनामा के अनुसार शिकायतकर्ता जांच अधिकारी के सामने उपस्थित ही नहीं हुए। वहीं समिति के पदाधिकारियों ने भी शासन के नियमानुसार खाद बीज समय पर उपलब्ध कराने की बात कहते हुए लिखित बयान किया है।