ऑफिस टॉप वर्क के लिए India में आया ट्रांसपेरेंट Lenovo Laptop अपग्रेड वर्जन के साथ होगी इस दिन धांसू एंट्री
ऑफिस को आसान बनाने टॉप वर्क के लिए India में आया ट्रांसपेरेंट Lenovo Laptop अपग्रेड वर्जन के साथ होगी इस दिन धांसू एंट्री । क्या आप किसी लैपटॉप को खरीदने का मन बना रहे हैं अगर हां, तो आपका ये काम अब और भी आसान हो गया है। क्योंकि आपके टॉप टेक कंपनियों में से एक लेनोवो अपने कस्टमर्स के लिए एक खास लैपटॉप लेकर आया है। दरअसल, कंपनी ने एक अनोखे डिजाइन वाले लैपटॉप को लॉन्च करने की प्लानिंग में लगी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब आने वाले दिनों में एक ट्रांसपेरेंट लैपटॉप लाने की तैयारी कर रहा है। इस लैपटॉप की अनाउंसमेंट बार्सिलोना में अपकमिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ लैपटॉप को भी अपग्रेड कर सकती है।
यह भी पढ़े :-TVS और Honda DO की बोलती बंद करने आ गयी Honda की Activa 6G मात्र 20,000 रूपये में
Transparent Laptop Lenovo 2024
आपको बता दें कि विंडोज रिपोर्ट में पता चला है कि लेनोवो के एक ट्रांसपेरेंट लैपटॉप लेकर आएगा, जिसके डिजाइन भी सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कॉन्सेप्ट डिवाइस को MWC 2024 में पेश कर सकती है। जो 26 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित होने वाला है। इसकी फोटोज लेनोवो ब्रांडिंग के साथ दिखाती हैं,जिसमें एक बेजेल-लेस डिजाइन और जो एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले मिल सकता है।
ऑफिस टॉप वर्क के लिए India में आया ट्रांसपेरेंट Lenovo Laptop अपग्रेड वर्जन के साथ होगी इस दिन धांसू एंट्री
इस लेनोवो लैपटॉप में डेक रिफ्लेक्टिव है जो पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट हो सकती है। इसके प्राइमरी इंटरनल कॉम्पोनेंट्स को ट्रांसपेरेंट बॉडी के अंदर और नीचे रखा जाएगा, जहां से देखा ना जा सकें। साथ ही इसमें एक पतला फ्रेम होगा, जो अपारदर्शी हिस्से और पूरे डेक को कवर करता है और इसमें कई कनेक्टिविटी पोर्ट होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
These laptops will be upgraded
आपको बता दें कि अभी इस लैपटॉप के कोई भी स्पेसिफिकेशन सामने तो नहीं आए है, लेकिन ये उम्मीद की जा रही है यह विंडोज 11 के साथ आ सकता है। वहीं बस यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी MWC 2024 में इस लैपटॉप लॉन्च के वक्त ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगी।
लैपटॉप्स नई अपग्रेड वर्जन
इसके अलावा कंपनी अपने लैपटॉप्स को अपग्रेड करने वाली है, जिसमें लेनोवो थिंकबुक 14, लेनोवो थिंकपैड T14 (इंटेल और एएमडी वर्जन), लेनोवो थिंकपैड T16, लेनोवो थिंकपैड x12 डिटेचेबल और लेनोवो थिंकविजन M14T जैसे शामिल P है।