
Odisha Train Accident: हादसे के कारण एक्सप्रेस ट्रेन रद्द और कुछ गाड़ियां हुई परिवर्तित, देखें लिस्ट…
बिलासपुर : ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 1000 से अधिक घायल हुए हैं. इस ट्रेन हादसे से कई सारी ट्रेनें रद्द और परिवर्तित हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित हुई है.
इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में हुईं रेल हादसे के कारण दपूमरे (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) से संबंधित निम्न गाड़ियां प्रभावित हो रही है.
रद्द और परिवर्तित हुई गाड़ियां के नाम-
- 03 जून 2023 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या- एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 02 जून, 2023 को योग नगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर सिटी -अंगुल – कटक होकर पुरी जायेगी.
- दिनांक 03 जून, 2023 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर सिटी -अंगुल – कटक होकर पुरी जायेगी .
- दिनांक 03 जून, 2023 को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी -झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी.