
रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा मुश्किलों में घिर गई हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उनके खिलाफ माना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए विवादित बयान दिया था।
छत्तीसगढ़: ट्रक में फंदे से लटकता मिला ड्राइवर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
उन्होंने कहा था कि अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहते हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए। हालांकि, इस बयान का वीडियो स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं हो पाया है, लेकिन इसके सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया।
शराब के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग की पिटाई
इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मोइत्रा का बयान आपत्तिजनक और असंवैधानिक है। इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया है कि रायपुर के माना कैंप इलाके में बड़ी संख्या में 1971 में आए बांग्लादेशी शरणार्थी बसे हुए हैं। ऐसे बयान से उनके बीच भय का माहौल बन रहा है और अन्य समुदायों में गुस्सा भड़क सकता है।