ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने सांसद कमलेश जांगड़े से की भेंट…
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती (अमृत संदेश) ओबीसी महासभा सक्ती जिला ईकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार,23 अगस्त को जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से उनके मसानिया कला स्थित उनके निवास पर भेंट किया। इस मौके पर ओबीसी महा सभा के पदाधिकारियों ने अपने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा। ओबीसी महासभा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि होने वाले राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी वर्ग का अलग से कालम रखा जाए। इस संबंध में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए ओबीसी महासभा सक्ती विधानसभा अध्यक्ष इंदर श्रीवास ने बताया कि आगामी दिनों में ओबीसी महासभा अपने प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम के नेतृत्व में अगस्त माह में छत्तीसगढ़ के सभी 11 सांसदों को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपेगी। मसानिया कला पहुंचे ओबीसी महासभा के पदाधिकारियोंने बताया कि हमारी मांग है की ओबीसी वर्ग का भी राष्ट्रीय जनगणना मे कॉलम होना चाहिए। इस मौके पर हरीश कुमार गोपाल जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष, खेमराज कश्यप शक्ति जिलाध्यक्ष, धनी राम महंत जिला उपाध्यक्ष, शक्ति इंदर सिंह श्रीवास शक्ति विधानसभा अध्यक्ष, कृष्णो दास महंत जैजैपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार राठौर , रामायण दास महंत सक्ती विधानसभा उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्र, शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ,रंगसाय बरेठ, इंदर श्रीवास सहित ओबीसी महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस विषय पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से हुई मुलाकात को सार्थक व उत्साह बढ़ाने वाला बताया है। गौरतलब हो कि ओबीसी महासभा अपने वर्गों के लोगों के संवैधानिक हक अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।