ओबीसी महासभा की बैठक टेमर मे सम्पन्न
पदाधिकारियों ने 7 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने बनाई रणनीति

जिला रिपोर्टर उदय मधुकर/ शक्ति : ओबीसी महासभा सक्ती जिला ईकाई की महत्वपूर्ण बैठक 26 जुलाई को ग्राम टेमर में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन द्वारा अपने तत्वावधान में आगामी 7 अगस्त को सक्ती में होने जा रहे सम्मान समारोह को सफल बनाने रणनीति बनाई गई तथा इस संबंध में पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में ओबीसी महासभा सक्ती के रेवती नंदन पटेल ने बताया कि अगले महीने अगस्त के 7 तारीख को ओबीसी महासभा सक्ती में एक जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है।
राजधानी में Spa Center की आड़ में चल रहा था Sex Racket, पुलिस ने मुख्य सरगना समेत 3 को पकड़ा
इस आयोजन में ओबीसी महासभा ओबीसी वर्ग के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी। उक्त आयोजन को सफल बनाने के मद्देनजर रणनीति तैयार करने के संबंध में आज टेमर में यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष खेमराज कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष इंदल श्रीवास, मीडिया प्रभारी रेवती नंदन पटेल, सोमनाथ, राकेश साहू, अमृता वेष्णव, छतराम यादव, शनि यादव, किशन दास महंत, टंकेश्वर पटेल, अजय राठौर, रामकुमार देवांगन सहित ओबीसी महासभा के पदाधिकारी वर कार्यकर्तागण उपस्थितमहे रहे। उक्ताशय की जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी रेवती नंदन पटेल ने दी है ।