Chhattisgarhछत्तीसगढ

प्रेस क्लब चांपा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मान समारोह का भी हुआ भव्य आयोजन

चांपा : प्रेस क्लब चांपा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन 17 नवंबर को होटल पंजाब हवेली में भव्य रूप से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका चांपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र बाजपेयी, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश संरक्षक अमोलक सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के तेलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना और छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान राजकीय गीत के साथ किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान प्रेस क्लब चांपा के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा श्रीफल, कौशेय वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा गुलदस्ता भेंट कर अतिथियो को नेपाल से लाए गए टोपी, दुप्पटा और रुद्राक्ष माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद शा. बरपाली उ. मा. शाला चांपा की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित करता लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।

नवनिर्वाचित टीम को दिलाई गई शपथ

समारोह के दौरान प्रेस क्लब चांपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को उनके दायित्वों एवं पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। जिसमें प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवन्त सिंह सलूजा, सचिव मूलचन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, संयुक्त सचिव अनिल मोदी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश शर्मा, विवेक शर्मा, योगेश दुबे, गौरव गुप्ता, बलराम पटेल, संतोष देवांगन, नर्मदा घोसले, जतिंदर पाल सिंह, करण सिंह भाटिया, अमन देवांगन इत्यादि सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के उपरांत अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारिता की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रदीप नामदेव ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। जिम्मेदार और निष्पक्ष पत्रकारिता से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। प्रेस क्लब चांपा की नई टीम से अपेक्षा है कि वे निष्पक्षता और साहस के साथ कार्य करेंगे।” आगे उन्होंने कहा कि यह एक अद्वितीय पल रहा की शपथ ग्रहण समारोह में इतनी बड़ी संख्या में अलग अलग विधाओं के विभूतियों का सम्मान किया जा रहा है।

प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दुबे का हुआ विशेष सम्मान

इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर दुबे को 11 हजार रुपए प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त विभूतियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, नवपदस्थ अधिकारियों तथा नगरपालिका परिषद चांपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर तथा सभी 26 पार्षदों का सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों का सम्मान

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में निरंतर सक्रियता, सत्यनिष्ठा और सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। जिसमें प्रदेश के एक उत्कृष्ठ पत्रकार ईश्वर दुबे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का चयन करके उन्हें 11 हजार रुपए चेक के माध्यम से प्रदान कर श्रीफल, कौशेय वस्त्र, गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने प्रेस क्लब के अन्य चयनित पत्रकारों को सम्मान पत्र प्रदान सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने कहा कि “आज के समय में पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियाँ हैं, लेकिन इन्हीं चुनौतियों के बीच पत्रकारिता को मज़बूती से खड़ा रखने की जरूरत है।” उन्होंने इस आयोजन में सम्मान देने के लिए प्रेस क्लब चांपा को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चांपा शहर के नगर निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता ने प्रेस क्लब चांपा सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को प्रोत्साहन मिलती है, और एक नई ऊर्जा का संचार होता है। विशिष्ठ अतिथि धीरेन्द्र बाजपेयी ने आयोजन की भव्यता के लिए प्रेस क्लब चांपा को बधाई दी और कहा कि प्रेस क्लब हमेशा इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज के अलग अलग प्रतिभाओं को सम्मानित करके अपने क्षेत्रों में काम करने के लिए हमेशा से प्रोत्साहित करते रहा है।

समारोह में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारीगण तथा आमंत्रित गणमान्य जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में स्वरुचि भोज के साथ संपूर्ण कार्यक्रम उत्साह, सौहार्द और पत्रकारिता की गरिमा को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।