
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल आतंकवादियों के खिलाफ बड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन हो रहा है तो दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग का दौर चल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग में हुई है. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, BSF, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक मौजूद रहे.
CG Crime : बैगा ने किया रेप, तबीयत खराब रहती थी किशोरी की, परिजन लेकर पहुंचे थे
कल CCS की अहम बैठक
इसके अलावा गृह मंत्रालय की अहम मीटिंग में CRPF, SSB और CISF के सीनियर अफसर भी पहुंचे. गृह मंत्रालय की इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीसीएस की बैठक लेंगे. बड़ी बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार सीसीएस (CCS) की बैठक होगी. सीसीएस बैठक के बाद बुधवार को ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCPA (Cabinet Committee on Political Affairs) की भी बैठक होनी है.
PM मोदी से रक्षामंत्री की मुलाकात
सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री की मुलाकात ऐसे समय हुई, जब इसके कुछ ही देर बाद भारत और फ्रांस के बीच नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन विमानों का सौदा हुआ.
Oppo ला रहा आईफोन जैसा दिखने वाला सस्ता फोन, Launch से पहले इमेज लीक
आर्मी चीफ और डिफेंस मिनिस्टर की मीटिंग
पीएम मोदी के पास जाने से पहले सोमवार को ही आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मंत्रालय में मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से सेना की तैयारी, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कदम और सीमाओं की स्थिति की जानकारी ली.
दिल्ली में मीटिंग का दौर
- गृह मंत्रालय की हाईलेवल की मीटिंग
- रक्षा मंत्री की पीएम मोदी से मुलाकात
- आर्मी चीफ और रक्षा मंत्री के बीच बैठक
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और रक्षा मंत्री की अहम मीटिंग