Entertainment

Malaika के बाद अब कपिल के साथ Honey Singh का नया गाना रिलीज, लोग बोले- इसे कहते हैं पुरानी Vibe

नई दिल्ली: पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा के साथ हनी सिंह का गाना चिलगम काफी चर्चा में रहा. इसमें एक्ट्रेस के डांस की खूब आलोचना हुई. लेकिन उनका और ना ही हनी सिंह का कोई रिएक्शन सामने आया. लेकिन अब हनी सिंह अपने नए गाने के साथ लौटे हैं, जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ पंजाबी ठुमके मारते हुए दिख रहे हैं. यह नया गाना कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 से है, जिसका नाम फुर्र है.

अमेरिका में बड़ा हादसा: टैंकर से अमोनिया रिसाव, लोगों की तबीयत बिगड़ी, कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

फुर्र का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे देखकर लोगों का जोश आसमान पर था. वहीं सबको इंतज़ार था हनी सिंह और कपिल शर्मा को फुल-ऑन पंजाबी ठुमकों में देखने का. लेकिन अब वो लम्हा आ गया! गाना आखिरकार रिलीज हो चुका है, और फैन्स के लिए ये एकदम हाई-एनर्जी दावत है.

देश की अंतरिक्ष यात्रा में नई उपलब्धि: गगनयान मिशन के लिए गोदरेज एयरोस्पेस ने दिया इसरो को ह्यूमन-रेटेड विकास इंजन

यह गाना एक बड़े स्टेडियम में शूट किया गया है, जहां डिस्को लाइट्स और बिजली जैसी चमक पूरे माहौल को पार्टी मोड में बदल देती है. गाना हनी सिंह और जोश ब्रार ने गाया है, म्यूज़िक भी हनी सिंह ने बनाया है, और राज ब्रार के लिखे बोल गाने को और भी कैची बना देते हैं. इस गाने को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा- साबित कर दिया हनी पाजी ने. दूसरे यूजर ने लिखा, पुरानी वाइब.