Bollywood

No Entry का ये सीक्वल 20 साल बाद फिर लेकर आया कॉमेडी का जलजला 2024 में मचेगी धूम लीड रोल में होंगे ये हीरो जाने

साल 2005 में आई फुल ऑन कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘No Entry’ ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था. फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की कॉमेडी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. वहीं अब 20 साल के बाद अनीस बाजमी डायरेक्टेड ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं, अब ‘No Entry’ का सीक्वल नई कहानी और बड़ी स्टार कास्ट के साथ सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने वाला है.




यह भी पढ़े :-LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुआ फेर बदल जानिए आज के ताजा भाव

रिपोर्ट के अनुसार, ‘No Entry 2

रिपोर्ट के अनुसार, ‘No Entry 2’ को लेकर बोनी कपूर और जी स्टूडियोज साथ आ रहे हैं. खबर है कि फिल्म को अनीस बाजमी ही डायरेक्टर करने वाले हैं. लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर की जगह वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में दिखाई देंगे. हालांकि रिपोर्ट में फीमेल एक्टर्स को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

फिल्म की स्क्रिप्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा के लिए हामी भर दी है. कहा जा रहा है कि बोनी कपूर और अनीस बाजमी पिछले 6 महीनों में एक्टर्स से कई बार मिल चुके हैं और अब वह साल 2005 में आई हिट फिल्म ‘No Entry’ के सीक्वल को फ्लोर पर लाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े :-110cc इंजन के साथ आ गई पापा की परियों के दिलों पर राज करने अट्रैक्टिव लुक के साथ TVS Jupiter स्कूटर मात्र ₹25,000 रुपए में डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *