छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार गायक नितिन दुबे के कार्यक्रम में जुटी हजारों की भीड़… जीएम संजय मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल….
कुसमुंडा – शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर आदर्श नगर कुसमुंडा स्थित माँ शेरावाली मंदिर परिसर में रात्रि कालीन जगराता एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल कुष्मांडा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा जी ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। अपने मंचिये उद्बोधन में समस्त उपस्थित लोगों को अपना परिवार बताते हुए शारदीय नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ऊर्जा महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मिश्रा जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति गण को बधाई दिया एवं जगराता कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक खनन राजीव सिंह जी ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की बात कही , माला बुके और महामाला से किया गया अतिथियों का स्वागत एवं समिति के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण करवाया गया। मंच पर मुख्य रूप से ऊर्जा महिला समिति के अध्यक्ष सुनीता मिश्रा श्रीमती शर्मीली सिंह श्रीमती देवलीना चंद्रा एवं एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के समस्त विभाग प्रमुख कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन विकेश झा ने किया कार्यक्रम का अध्यक्षता सरत कुमार मल्लिक जी ने किया एवं जगराता एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रतन पुरस्कृत नितिन दुबे के द्वारा श्रद्धालुओं को अपने जोरदार गायन से मन मोह लिया गया। आयोजन समिति में अध्यक्ष आ एस पाल कार्यकारी अध्यक्ष विकेश झा मुकुल कर्ष प्रणय विजन राहुल पटेल अभिषेक पटेल नरेंद्र कश्यप तेज बहादुर अरुण वर्मा विनोद हठेल रिद्धि पांडे सिद्धि पांडे राहुल साहू कुलदीप साहू उपस्थित रहे।