NHRSJC ने जन्मोत्सव के साथ भुनेश्वरी किया सम्मान…
परिवार भाव से संगठन समाज सेवा के कार्यों को देता हैं अंजाम... अधिवक्ता चितरंजय

जिला रिपोर्टरशक्ति उदय मधुकर
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने महिला सेल के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी गबेल के जन्म दिवस पर दीप प्रज्वलन के साथ केक काटकर उसे बधाई दिया। इन पलों राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल की उपस्थिति में महिला सेल के जिला अध्यक्ष कांता यादव ने सुपरवाइजर पिन लगाकर भुनेश्वरी को सम्मानित किया।
इस सम्मान के पलों में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग परिवार भाव से समाज सेवा के कार्यों को अंजाम देता है।
आज जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रि भोज में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, रेवती नंदन पटेल, फागुलाल, मीडिया से उदय मधुकर, योम लहरे, महिला सेल के राज कुमारी चंद्रा, मांडवी साहू, अनीता पटेल, डिडनेश्वरी बरेठ आदि शामिल रहे।





