ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में एनएचएम कर्मियों का हल्ला बोल: 500 से अधिक कर्मचारी और 200 गाड़ियों के साथ निकाली ऐतिहासिक रैली

कोरबा : छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को और गरमा गया। कोरबा इकाई ने अपने धरना स्थल से ऐतिहासिक बाइक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।करीब 200 से अधिक दुपहिया और चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ लगभग 500 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारी सड़क पर उतरे।

स्कूल के टीचर बने मजदूर: सड़क की मरम्मत करते नजर आए टीचर-टीचरनी,वीडियो वायरल

5 किलोमीटर लंबी इस रैली ने शहर का माहौल आंदोलित कर दिया। कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दी। उनका कहना था कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है, कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में नोटिस जारी कर उन्हें काम पर लौटने का दबाव बनाया गया, जिसके जवाब में एनएचएम कर्मियों ने आज अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

कोरबा पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान: 16 दिन में 646 लीटर अवैध शराब जब्त, 44 आरोपी सलाखों के पीछे

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जिस सरकार को सुशासन की सरकार कहा जाता था, वह अब “कु-शासन” की पहचान बन गई है। “आज प्रदेश के एनएचएम कर्मी दुखी और उपेक्षित हैं। सरकार ने हमारी तकलीफें सुनने की बजाय हमें नोटिस थमाकर अपमानित किया है। हम चुप नहीं बैठेंगे,ऐसा कहना था आंदोलनरत कर्मचारियों का।