प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज जैजैपुर ब्लाक ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सतनामी समाज के अध्यक्ष के रूप में सबको साथ लेकर आगे बढ़ते हुए समाज विकास का कार्य करेंगे - खेमराज खटर्जी

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जैजैपुर ब्लाक ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार 5 नवंबर को पद की शपथ ली। जैजैपुर में नवनिर्मित सतनाम भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेमराज खटर्जी सहित उनकी ब्लाक टीम के पदाधिकारियों में 4 उपाध्यक्ष सुनील नारंग, श्रीमती शुकवारा भारद्वाज, मानसाय टंडन, हरिराम कुर्रे, सचिव चेतन सिंह बंजारे, कोषाध्यक्ष रहसलाल दिब्य, सहसचिव दिलसाय लहरे, प्रवक्ता खीरचंद महिलांगे, मीडिया प्रभारी अरूण सोनवानी , विधिक सलाहकार सेतराम कुर्रे, मदनलाल खांडे व सुरेन्द्र कुमार खटर्जी तथा संरक्षक छोटे लाल भारद्वाज, मनहरण मनहर, तोषिबा लायन, रूप नारायण खुंटे, रमेश आजाद, बुधराम भारद्वाज, विद्या सागर बघेल, महिला सदस्यों में श्रीमती पूनम खुंटे, श्रीमती सुशांती कमलेश, श्रीमती शुकबाई शांते तथा सदस्य कन्हैया बंजारे, प्रफुल्ल कुमार आजाद के नाम शामिल रहे। शपथग्रहण करने के पश्चात जैजैपुर ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष खेमराज खटर्जी ने कहा कि वे सतनामी समाज के अध्यक्ष के रूप में समाज के विकास के लिए सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेमराज खटर्जी ने समाज विकास के कार्यों में सबसे सहयोग का आह्वान किया। जैजैपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे ने इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके ने सामाजिक दायित्वों के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि इनके नेतृत्व में समाज तेजी से विकास की अग्रसर होगा। इस मौके परपूर्व जिला अध्यक्ष व संरक्षक छोटे लाल भारद्वाज, पूर्व जिला संरक्षक मनहरण मनहर, पूर्व उपाध्यक्ष व संरक्षक श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले , उदय मधुकर, पूरन भारद्वाज, संदीप खांडेकर, कमलेश मनहर, चौलेश्वर मनहर सहित समाज के पूर्व पदाधिकारियों सहित सामाजिक प्रबुद्धजनों ने भी नवनिर्वाचित ब्लाक कमेटी को अपनी शुभकामनाएं दी है। इसके पूर्व जैजैपुर में 25 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सतनाम भवन का लोकार्पण भी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, पूर्व संरक्षक मनहरण मनहर, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले, जिला प्रवक्ता उदय मधुकर, जिला सचिव सेतराम कुर्रे, ब्लाक अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, बुधराम भारद्वाज सहित पदाधिकारी व सामाजिक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में फीता काट कर नवनिर्मित सतनाम भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सतनामी समाज ने सतनाम भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति के लिए पूर्व मंत्री शिव डहरिया का भी धन्यवाद भी ज्ञापित किया।





