नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सम्हाला पदभार, पत्रकारों से की बात चीत
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर ने मंगलवार 28 अक्टूबर को पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के नये पुलिस कप्तान पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और स्थानीय मुद्दों को जाना व समझा। पत्रकारों से बातचीत में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि वो 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और सक्ती जिले में पद स्थापना के पहले वे राजनांदगांव , कोरिया तथा महासमुंद जिले में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा रायगढ़ में वे एडिशनल एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा वे पूर्व में मुख्यमंत्री के सुरक्षा में भी तैनात रहे हैं। इस मौके पर जिले के नये पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि सक्ती एक नया जिला है इस लिहाज से चुनौतियां भी हैं। यह जिला बाम्बे- हावड़ा ट्रेक पस बसा हुआ जिला है बगल में कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जैसे औद्योगिक जिले स्थित हैं जिससे जिले का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस मौके पर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने उपलब्ध संसाधनों पर ही जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने सक्ती जिले की कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, सायबर अपराधों से बचने जन-जागरूकता के लिए अभियान चलाने तथा अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात भी कही। उन्होंने आगे कहा कि मैं छत्तीसगढ़िया हूं और छत्तीसगढ़ी में बातचीत करता हूं ताकि आमजनों से सीधा जुड़ाव हो। नये पुलिस कप्तान ने संयुक्त परिवार की वकालत करते हुए कहा कि मैं संयुक्त परिवार से हूं । इसके पहले आज जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, उपपुलिस अधीक्षक अंजलि गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर सुमित गुप्ता, रक्षित निरीक्षक उमेश राय तथा निरीक्षक वाई एन शर्मा सहित पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो की परिचयात्मक बैठक ली तथा सभी थाना/चौकी प्रभारियो को सामुदायिक एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, थाना पहुंचने वाले फरियादियो से सम्मान-जनक व्यवहार करने तथा अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए । विदित हो कि नव पदस्थ पुलिस कप्तान आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर तेज-तर्रार व सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। कानून व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। इनके पदभार ग्रहण करने से माना जा रहा है कि सक्ती जिले की कानून व्यवस्था पहले से और भी दुरुस्त होगी।





