Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, शीतलहर का अलर्ट

CG Weather Update : प्रदेश के जिलों के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सरगुजा के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में भी हर रोज पाला पड़ रहा है. वहीं राजधानी रायपुर के माना में पारा 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. राजधानी के कई इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहा. हालांकि रायपुर में न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान गिरने से राजधानी में दिन में भी ठंडी हवा चलती रही और ठंड का अहसास हो रहा था.

Rashifal 31 December 2025: मेष, कन्या और मीन राशि वालों को पैसों के मामले में बरतनी होगी खास सावधानी, पढ़ें आज का राशिफल

जानकारी के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. मंगलवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सरगुजा में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोरिया में 5.6 डिग्री, सूरजपुर में 3.9 डिग्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 6 डिग्री, कोरबा में 8.7 डिग्री, मुंगेली में 6.8 डिग्री, राजनांदगांव में 8.5 डिग्री, दुर्ग में 8.2 डिग्री, बस्तर में 9 डिग्री, बालोद में 10.6 डिग्री, रायपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर, अंबिकापुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान अब तक का सबसे कम है और इसी के साथ ही 30 दिसंबर सबसे ठण्डा रहा.

न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू पर पहुंच जाने से अंबिकापुर सहित आसपास के इलाकों में भी मंगलवार को ओस की बूंद जमने से पाला पड़ा, वहीं पहाड़ी इलाकों में भी जबरदस्त पाला पड़ने से एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछी रही. मौसम विभाग की और से अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में शील लहर चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही अगले 4 दिनों में पूरे प्रदेश का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं.

शराब पीने पैसे की मांग पर विवाद कर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी चढ़ा चांपा पुलिस के हत्थे

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में बुधवार को सुबह के वक्त कुहासा रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.