New Tata Punch EV आ रही है मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन होगी डिलीवरी होगी शुरू
New Tata Punch EV आ रही है मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन होगी डिलीवरी होगी शुरू Tata की तरफ से आज अपनी चौथी Electric Car को भारत के बाजार में पेश कर दिया है और रेंज के मामले में ये कार बहुत बेहतरीन है क्योंकि कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है की एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 421 किलोमीटर की रेंज देने वाली है।
Tata की Tata Punch EV देखने में बहुत ही शानदार डिज़ाइन के साथ में ग्राहकों को मिलने वाली है और इस Electric Car को कंपनी की तरफ से दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ में मार्किट में लॉन्च किया गया है। Tata की तरफ से पेश की गई ये Electric SUV Car अब लोगों का दिन छूने वाली है क्योंकि आने वाली 22 जनवरी से कंपनी की तरफ से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाने वाली है। चलिए देखते हैं की इस Tata की इस Tata Punch EV Car में कंपनी की तरफ से ग्राहकों को क्या क्या फीचर मिलने वाले है।
टाटा पंच ईवी कीमत और बुकिंग
सबसे पहले बात करें Tata Punch EV की बुकिंग की तो आप Tata की इस कार को आज से ही बुकिंग कर सकते हैं। Tata Punch EV Booking के लिए ग्राहक टाटा की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऑथोराइज डीलर से बुकिंग कर सकते है। बुकिंग के लिए कंपनी की तरफ से 21 हजार रूपए की टोकन मनी को निर्धारित किया गया है जो की बुकिंग के समय में देना होता है।
New Tata Punch EV आ रही है मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन होगी डिलीवरी होगी शुरू
यह भी पढ़े : दिलो में राज करने Redmi का ये नया फ़ोन Flipkart और Amazon से सस्ते में मिल रहा है जानिये
Tata Punch EV Price की अगर हम बात करें तो कंपनी की तरफ से इसके वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत निर्धारित की है और ये Electric Car आपको10.99 लाख की शुरूआती कीमत से लेकर इसका टॉप मॉडल आपको 14.99 लाख रुपये में मिलने वाला है। ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है और इसके रजिस्ट्रेशन चार्ज और बाकि के खर्चे अलग से होने वाले है।
टाटा पंच ईवी फ़ीचर
Tata Punch EV को कंपनी की तरफ से नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार करके मार्किट में पेश किया गया है जो की ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। इस Electric Car में कंपनी की तरफ से मल्टीपल बैटरी पैक का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया जाए रहा है जिससे ड्राइविंग रेंज काफी बेहतरीन मिलेगी।
यह भी पढ़े : अब Redmi और Realme का खेल ख़त्म करने आ रही है Oppo Reno 11 5G Series, मिलेगा 12GB RAM + 256GB ROM
इसके साथ ही Tata Punch EV को कंपनी की तरफ से Smart वेरिएंट, Adventure वेरिएंट, Empowered वेरिएंट और Empowered+ वेरिएंट में पेश किया जा रहा है और इन सभी वैरिएंट में बहुत सारे फीचर्स में ग्राहकों के लिए काफी बदलाव किये गए है। इस कार को लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में मार्किट में उतारा जा रहा है जो की ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है।
New Tata Punch EV आ रही है मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन होगी डिलीवरी होगी शुरू
Tata Punch EV सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ही वैरिएंट में ग्राहकों को मिलने वाली है और ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते है। Tata Punch EV में 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर भी साथ में दिया जा रहा है और फ्रंट में एंड टू एंड LED लाइट्स की सुविधा भी कंपनी इसमें दे रही है।
टाटा पंच ईवी बैटरी पैक
Tata Punch EV Car में कंपनी की तरफ से दो बैटरी वर्जन दिए जा रहे है। 25kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज ग्राहकों को आसानी से देने वाली है और वहीं 35kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर की रेंज आपको देने में सक्षम होगी। Tata Punch EV का लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।