AAj Tak Ki khabarTaza KhabarTrending News

New rules of SBI 2023: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जान लें ये जरूरी नियम…

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने 1 मई, 2023 से कुछ नियमों में बदलाव किया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है।

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज कई क्रेडिट कार्ड जारी करता है और कार्ड के टाइप के आधार पर ऑफर अलग-अलग होते हैं।

SBI कार्ड्स के नियमों में हुए ये बदलाव

  • एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 5 लाख रुपये माइलस्टोन खर्च पर ऑरम कार्डधारकों को अब आरबीएल लक्स से 5,000 रुपये का कूपन नहीं मिलेगा, लेकिन इसके बजाय 1 मई, 2023 से Tata CLiQ Luxury से वाउचर प्राप्त होगा।
  • 1 मई से ऑरम कार्ड में ईजीडायनर प्राइम और लेंसकार्ट गोल्ड मेंबरशिप के बेनिफिट नहीं मिलेंगे।
  • सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के जरिए रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर 1 मई, 2023 से 5X रिवार्ड प्वाइंट की जगह 1X रिवार्ड प्वाइंट मिल रहा है।
  • 1 अप्रैल, 2023 से एसबीआई कार्ड ने सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के साथ लेन्सकार्ट ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट की जगह 5X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलने शुरू हो गए हैं।
  • हालांकि, आपके कार्ड पर अभी भी अपोलो 24X7, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, ईजीडायनर और नेटमेड्स से ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।
  • कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर प्रोसेसिंग फीस में इजाफा कर दिया है। एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस में बताया था कि अब उन्हें 99 रुपये+टैक्स की जगह 199 रुपये+टैक्स देना होगा। यह नियम 17 मार्च, 2023 से प्रभावी हो चुके हैं।

 

PRITI SINGH

Editor and Author with 5 Years Experience in INN24 News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button