Business

Petrol-Diesel Price Update: 2 जनवरी के लिए नए रेट जारी, जानें आज का भाव

Petrol-Diesel Price Update: नए साल की शुरूआत कई नए बदलाव के साथ हो गई है। हर दिन की तरह आज 2 जनवरी 2026, शनिवार को सरकारी तेल कंपनियों ने देशभर के लिए सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं।

कोरबा में क्रिकेट इतिहास रचेगा मीना जैन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, आज से होगा भव्य शुभारंभ

भारत में ईंधन की कीमतें रोजाना तय की जाती हैं, और ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट, रुपये-डॉलर की विनिमय दर, टैक्स और डीलर मार्जिन जैसे कारकों पर निर्भर करते हैं। कीमतों में ये बदलाव रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं, चाहे वो ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या सब्जी बेचने वाला व्यापारी। ऐसे में हर दिन कीमतों की जानकारी रखना जरुरी है। तो आइए जानते हैं, देश भर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 48 घंटे बाद बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बारिश के आसार

Petrol Diesel Price 2 January: देखें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

City Price
New Delhi ₹94.77
Kolkata ₹105.45
Mumbai ₹103.54
Chennai ₹100.85
Gurgaon ₹95.38
Noida ₹95.12
Bangalore ₹102.98
Bhubaneswar ₹100.93
Chandigarh ₹94.30

CNG Rate Today: क्या है आज CNG की कीमत?

शहर कीमत
नई दिल्ली 77.09
मुंबई 77.00
चेन्नई 91.50
बैंगलोर 89.95
हैदराबाद 96.00
मथुरा 94.35
मेरठ 87.05