कोरबा में डॉक्टरों की लापरवाही… पोस्टमार्टम करने के लिए कई घंटे देरी से पहुंचे, परिजन करते रहे कॉल

Korba News : कोरबा के मडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही एक बार फिर से उजागर हुई है। हृदयाघात से मौत के बाद ट्रक चालक को पोस्टमार्टम को लेकर परिजन डॉक्टरों को फोन लगा लगाकर थक गए, लेकिन चिकित्सक अस्पताल आने का नाम नहीं ले रहे थे।
CG NEWS : युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले, इलाके में सनसनी, Suicide Note बरामद
एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में नियोजित एक निजी कंपनी में ट्रक चालक के रुप में काम करने वाले नंद लाल चौहान की तबियत बीती रात अचानक खराब हुई। जिसे पहले बांकी स्थित एसईसीएल के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गए उसने भी उपचार करने में खुद को असमर्थ बताया। लिहाजा परिजन रात करीब दो बजे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह 11 बजे पंचनामा की प्रक्रिया संपन्न हो गई लेकिन लेकिन डॉक्टर दो बजे तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं पहुंचे। जिससे परिजनों को काफी परेशान होना पड़ा।
कोरबा में डॉक्टरों की लापरवाही… पोस्टमार्टम करने के लिए कई घंटे देरी से पहुंचे, परिजन करते रहे कॉल
बताया जा रहा है कि मृतक बिहार का निवासी है और उसका अंतिम संस्कार वहीं होना है। इस मामले में जिस तरह से चिकित्सकों की संवेदनहीनता सामने आई है। उस पर प्रबंधन को ध्यान देने की जरुरत है।