AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateNationalTaza Khabar

Mumbai में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, सीने में गोली लगने के बाद हुए थे घायल

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारी गई थी। इस वारदात के बाद बेहद गंभीर हालत में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बाबा सिद्दीकी के पेट में लगी थी दो गोलियां


जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां और एक गोली सीने में लगी थी। उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी।

Mumbai में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, सीने में गोली लगने के बाद हुए थे घायल

वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *