Automobile

नए लुक में अपडेटेड फीचर्स से नया तड़का लगाने आ गई Mahindra की Bolero ब्रांडेड फीचर्स और कीमत के आगे फेल है XUV300

नए लुक में अपडेटेड फीचर्स से नया तड़का लगाने आ गई Mahindra की Bolero ब्रांडेड फीचर्स और कीमत के आगे फेल है XUV300महिंद्रा ऑटोमोबाइल सेक्टर की ब्रांडेड एवं जानी-मानी कंपनियों में से एक है। जिनके द्वारा एक नई मॉडल को केवल भारत में नहीं बल्कि उनके ग्लोबल लेवल पर पेश की गई है। जो आए दिनों बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए काफी ज्यादा प्रचलित होती चली आ रही है।



महिंद्रा मोटर के द्वारा एक बार फिर से New Mahindra Bolero को नई अपग्रेड के साथ मार्केट में लाया गया है। जो कि उच्च प्रदर्शन एवं शक्तिशाली गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है। आईए इस वाहन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Also Read This:-50MP का Primary Camera और 5000mAh की बैटरी के साथ Motorola ने लांच किया G34 5G मॉडल मात्र 9999 रूपये में

Look of New Mahindra Bolero

इस वाहन में आपको लगभग सभी प्रकार की फीचर उपलब्ध कराई गई है। जिसकी वजह से इनका लुक भी काफी बेहतर देखने को मिलती है। इनके फ्रंट में बेहतर बंपर का इस्तेमाल होने की वजह से इनकी सुंदरता और अधिक देखने को मिलती है। इस वाहन की खास बात है। कि इन्हें आप कच्ची पक्की रास्ते पर आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। यह सभी प्रकार के रास्तों के लिए लायक है।

नए लुक में अपडेटेड फीचर्स से नया तड़का लगाने आ गई Mahindra की Bolero ब्रांडेड फीचर्स और कीमत के आगे फेल है XUV300

Advanced features of New Mahindra Bolero

लोगों के आकषर्णताओं को अपनी और खींचने के लिए इनमें काफी बेहतर एडवांस पिक्चर उपलब्ध कराई गई है। कंपनी की ओर से एडवांस टेक्नोलॉजी को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इनमें सभी प्रकार के फीचर्स दी गई है। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल आसानी से सावधानीपूर्वक कर पाए। फीचर की जानकारी कुछ इस प्रकार है। एक ठोस फ्रंट ग्रिल, साथ ही आकर्षक एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप दी गई है।

New Mahindra Bolero Engine

इंजन परफॉर्मेंस की बात की जाए तो नई महिंद्रा बोलेरो को U171 नामक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है। जिन्हें 1.5 लीटर एम हॉक डीजल इंजन से लैस की गई है। नई बोलोरो में दमदार इंजन परफॉर्मेंस दी गई है। जिसकी वजह से यह 74 bhp की पावर के साथ 210 न्यूटन मीटर की टॉक जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलती है।

Price of New Mahindra Bolero

जो भी व्यक्ति उपयुक्त दी गई जानकारी को जाने के बाद इस वाहन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें मैं बता दूं कि इसकी कीमत 9.91 लाख रुपए रखी गई है। यदि टॉप वैरियंट की ओर देखी जाए तो इनकी कीमत 10.91 लाख रुपए बताई गई है।

Also Read This:-Oppo ने बजाई Redmi, Realme की बैंड Launch किया लल्लनटॉप 5G स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप और धांसू बैटरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *