Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh News : विकास रोकने नक्सलियों ने पुलिस और वन विभाग को दी चेतावनी

बलरामपुर : सुरक्षाबलों की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से अब नक्सली बस्तर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। वहां से नक्सली अब दूसरे जिलों में ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। सामरी पाठ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने बैनर लगाया। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले सामरी पाठ थाना क्षेत्र के पुनदाग अटल चौक में बैनर लगाया है। नक्सलियों ने इस पर पुलिस और वन विभाग को चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि पेड़ों की कटाई और सड़क निर्माण की गतिविधियों को तत्काल रोक दिया जाए।

Chhattisgarh News : विकास रोकने नक्सलियों ने पुलिस और वन विभाग को दी चेतावनी

बता दें कि झारखंड की सरहद से लगे होने के कारण जिले का यही एक मात्र क्षेत्र है जहां नक्सली सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों के मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे।

Back to top button