AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG News : IED विस्फोट में घायल को नक्सलियों ने बनाया था बंधक, स्वजन ने कहने पर 17 दिन बाद छोड़ा, अस्पताल में भर्ती
बीजापुर : नक्सलियों के लगाए आइईडी विस्फोट में घायल नैमेड़ पंचायत के कचिलवार निवासी गुड्डु लेकाम को 17 दिन से नक्सलियों ने बंधक बना रखा था, जिसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार गुड्डू लेकाम निजी काम से तेलंगाना के चेरला गया हुआ था। और 11 मार्च को वापस अपने घर जंगल के रास्ते पैदल आ रहा था, तभी इतावर गांव के पास शाम 7:30 बजे पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने लगाए गए आइईडी बम की चपेट में वह आकर घायल हो गया।
युवक की रिहाई के लिए स्वजन ने नक्सलियों की गुहार
इस घटना के बाद घायल अवस्था में ही युवक को नक्सली उठाकर ले गए और उसे बंधक बनाकर रखा हुए थे। स्वजन को जब घटना की मिली तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे। स्वजन ने नक्सलियों से युवक की रिहाई की गुहार लगाई।
CG News : IED विस्फोट में घायल को नक्सलियों ने बनाया था बंधक, स्वजन ने कहने पर 17 दिन बाद छोड़ा, अस्पताल में भर्ती
इसके बाद नक्सलियों ने घायल युवक को रिहा कर दिया। इसके बाद स्वजन युवक को इतावर से उसे वापस लाए और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति गंभीर होने व दोनों पैर में चोट होने से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। थाना बीजापुर में नक्सलियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।