AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, मुखबिरी पर सजा ए मौत का ऐलान, रावघाट एरिया कमेटी ने पर्चा किया जारी

कांकेर : बस्तर एरिया में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे नक्सल मुलन अभियान के तहत अब नक्सलियों को डर सता रहा है, लगातार नक्सली क्षेत्र के ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर सजा ए मौत का ऐलान पर्चा फेंककर कर रहें है, आपको बता दे कि कोयलीबेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलीबेड़ा से कंदाडी और जीरमतराई मार्ग पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे फेंके है।

यह पूरा पर्चा रावघाट एरिया कमेटी ने द्वारा जारी किए है, उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने पर्चे में कहा है कि पुलिस मुखबीर गोपनीय सैनिक में करने वाले ग्रामीणों को खुली चुनौती देते हुये सजा ए मौत का फरमान जारी किया है, आपको बता दे कि नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप ग्राम मरदा निवासी रामधार सलाम, रजेसिंग हुपोडी व अनिल आचला पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है।

नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, मुखबिरी पर सजा ए मौत का ऐलान, रावघाट एरिया कमेटी ने पर्चा किया जारी

नक्सलियों ने यह भी कहा कि पुलिस की मुखबिरी के चलते ही उरपंजूर व बिनागुंडा में नक्सलीयों की मौत हुआ है, नक्सलियों नर पुलिस और फोर्स के द्वारा चलाये जा रहें अभियान को बंद करने के साथ ही दमन विरोधी अभियान चलाने की बात भी पर्चे में कहा गया है। कुलमिलाकर सरकार के अभियान पर नक्सलियों को अब भी सता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *