Naxalites In CG: अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का छिपाया गया सामान ITBP जवानों ने ढूंढ निकाला, इलाके में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता
नारायणपुर के कट्टकल–कुमनार जंगलों में ITBP ने नक्सलियों का डंप किया सामान बरामद कर सुरक्षा बलों की जीत दर्ज की

-
ITBP जवानों ने अबूझमाड़ जंगलों में नक्सली सामान बरामद।
-
बरामदगी कट्टकल–कुमनार के जंगलों से हुई।
-
जवानों की बड़ी सफलता, इलाके में सुरक्षा सतर्कता बढ़ाई गई।
Naxalites In CG: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर से जवानों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के डंप किए सामान को आईटीबीपी के जवानों ने खोज निकाला है. ये मामला जिले के कट्टकल–कुमनार के जंगलों का है.
CG News : मिड-डे मील हड़ताल पर प्रशासन सख्त, काम बंद करने वाले समूहों पर होगी कार्रवाई
सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान
दरअसल नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार चल रहा है. इस इलाके के बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. साथ ही कई बड़े नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. नक्सलियों ने इन इलाकों में सामानों को भी डंप कर रखा है. गुरुवार को आईटीबीपी के जवान कट्टकल–कुमनार इलाके में सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस समय जवानों को नक्सलियों के डंप किए गए कई सारे सामान मिले हैं.
*धान खरीदी के अंतिम चरण में बड़ी कार्यवाही, चतुर्भुज राइस मिल हुआ सील*
सर्चिंग जारी है
सुरक्षा बलों के अफसरों ने बताया कि नक्सलियों के सामानों को बरामद कर लिया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. दरअसल मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाए का टारगेट है. इसके लिए अब बेहद कम समय बचा हुआ है. ऐसे में सुरक्षा बल लगातार चर्चिंग अभियान चला रहे हैं.










































