Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : अंडरग्राउंड सुरंग बनाकर रखे है नक्सली, सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में जवानों ने ढूंढ निकाला

बीजापुर : नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा 2026 तक नक्सल समस्या समाप्त करने के लक्ष्य के मद्देनज़र सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों को माओवादियों का एक गुप्त बंकरनुमा ठिकाना मिला जिसमें बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।

Bilaspur News : निगम ने 50 दुकानों को गिराया, अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

पुलिस अधीक्षक डॉ. जीतेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में माओवादियों के द्वारा आरसीसी स्लैब से बनाए गए बंकर से 6 सोलर प्लेट, 6 जरकीन, 2 माओवादी वर्दी, और 2 सीलिंग फैन बरामद किए गए। बंकर करीब 20×08 फीट आकार का था और इसे जंगल की पहाड़ियों के भीतर बड़ी ही चालाकी से छिपाया गया था। इस अभियान को कोबरा 208 की टीम ने अंजाम दिया जो जीड़पल्ली कैम्प से माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान टीम ने मुर्कराजगुट्टा के जंगल क्षेत्र में 12 डम्पिंग साइट्स का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया।

CG News : अंडरग्राउंड सुरंग बनाकर रखे है नक्सली, सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में जवानों ने ढूंढ निकाला

मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के तत्वधान में 20 अप्रैल को रक्तदान शिविर एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन बांकीमोंगरा में

इससे पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से भी हथियार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी सामान बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षा बल लगातार माओवादियों के कोर एरिया में गश्त और सर्चिंग अभियान तेज कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि माओवादियों की गतिविधियों पर अब निर्णायक चोट की तैयारी है।

Related Articles