Chhattisgarh : नक्सलियों ने 8 परिवारों को गांव से किया बेदखल, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जनअदालत में दी थी धमकी

दंतेवाड़ा : बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. बारसूर थाना क्षेत्र के तुसवाल पंचायत के दो गांव के आठ परिवारों को नक्सलियों ने जान से मारने का धमकी देकर गांव से बेदखल कर दिया है.
जटायु से मिलेगी अब कोयला खदान संचालन की अहम जानकारी
सभी परिवार दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के शरहद में बसे तुसलवाल पंचायत के हैं. दहशत में आकर परिवार के लोग आज गांव छोड़कर बस्तर जिले के किलेपाल गांव में पनाह लेने निकले.
[smartslider3 slider=”3″]
Chhattisgarh : नक्सलियों ने 8 परिवारों को गांव से किया बेदखल, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जनअदालत में दी थी धमकी
तेंदुए का खौफ : घर में घुसा तेंदुआ, पकड़ने में वन विभाग का जाल हुआ फेल
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिविजन के माओवादी तुषवाल पंचायत के तोड़मा और कोहकावाड़ा गांव पहुंचे थे. यहां जनअदालत लगाया और पुलिस मुखबिरी करने व थुलथुली मुठभेड़ का आरोप लगाकर आठ परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी किया था.