AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh : नक्सलियों ने लगाया जवानों पर हवाई बमबारी का आरोप, सरकार बोली- बस्तर की तरक्की से घबराए नक्सली

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अब सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों पर बीते 7 मार्च को हवाई हमले से बमबारी का आरोप लगाया है। जिसे लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी करते हुए सरकार पर सवाल खड़ा किया है। नक्सलियों के आरोपों के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि आज इस प्रकार की बातें कहकर नक्सली अपनी हताशा बता रहे हैं। साव ने कहा कि हम सभी से आग्रह कर रहे हैं कि वह आगे आए और मुख्य धारा में आकर लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था का पालन करें। साव ने कहा कि नक्सली बस्तर की तरक्की और विकास की सेवा में सहयोग करें हम यह बार-बार आग्रह कर रहे हैं हम बस्तर का विकास चाहते हैं। बस्तर में रहने वाले लोगों का विकास चाहते हैं बस्तर जिसे प्रकृति ने अपर आशीर्वाद दिया है उसके विकास के लिए वहां रहने वाले आदिवासी भाई बहन और सब का विकास हो हमारे बच्चे इसके लिए बस्तर का विकास आवश्यक है।





राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बोले साव

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि लोकसभा के चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है ऐसे में स्टार प्रचारकों का दौरा होना शुरू हो गया है। साथ ही कहा कि 13 अप्रैल को राहुल गांधी बस्तर में आम सभा को संबोधित करने वाले हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। साव ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है।  कांग्रेस पार्टी अपना घर नहीं संभाल पा रही है।  कांग्रेस प्रत्याशियों का न केवल कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे हैं, बल्कि जनता विरोध कर रही है। इसलिए किसी भी नेता के आने से कोई लाभ कांग्रेस पार्टी को नहीं मिलने वाला है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

Chhattisgarh : नक्सलियों ने लगाया जवानों पर हवाई बमबारी का आरोप, सरकार बोली- बस्तर की तरक्की से घबराए नक्सली

महंत को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ सोच समझकर बोलना चाहिए

कांग्रेस नेता चरणदास महंत के बयान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि महंत के बयानों से स्पष्ट हो गया कि उन्होंने जो बातें कही हैं वह उन्हें सोभा नहीं देती हैं। महंत इतने वरिष्ठ राज नेता हैं और नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर हैं और देश के प्रधानमंत्री के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल करना और बातें कहना निश्चित रूप से सोच समझकर करना चाहिए। साव ने कहा कि इससे यह साफ स्पष्ट होता कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई और हार के डर से बौखलाई हुई है। इसलिए इस प्रकार की बयानबाजी दे रहे हैं। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी भाषा, इस तरह के शब्दों को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगी, और ऐसे नेताओं को जरूर सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *