AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateMAHARASHTRATaza Khabar

घर से उठाकर नक्सलियों ने पुलिस पटेल को उतारा मौत के घाट, धमकी भरा पर्चा छोड़ा

गढ़चिरौली: जिले की एतापल्ली तहसील के अति दुर्गम क्षेत्र में बसे टिटोला गांव में सुरजागढ़ लोहा खदान का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने पुलिस पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पुलिस पटेल का नाम टिटोला निवासी लालसू वेलदा है। वहीं हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है। इसमें नक्सलियों ने पुलिस पाटिल की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

घर से उठाकर ले गए नक्सली

मिली जानकारी के मुताबिक लालसू वेलदा का 35 वर्षीय बेटा रमेश लालसू वेलदा गढ़चिरौली पुलिस की C60 बटालियन में वर्ष 2011 से कार्यरत है। वहीं उसका दूसरा बेटा गणेश लालसू वेलदा सुरजागढ़ माइनिंग खदान में काम कर रहा है। बता दें कि हेडरी पुलिस थाना क्षेत्र के जांबिया ग्राम पंचायत में टिटोला गांव आता है। यहां रात के समय कुछ बंदूकधारी नक्सली लालसू के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर ले गए। नस्कलियों ने लालसू को सुरजागढ़ लोहा खदान का दलाल और पुलिस प्रशासन का मुखबीर समझ कर गोली मार दी। नक्सलियों ने लालसू की हत्या कर दी और वहां पर एक पर्चा भी छोड़ा है। इस पर्चे के जरिए नक्सलियों ने लालसू की हत्या की जिम्मेदारी ली है। साथ ही उन्होंने लालसू का समर्थन कर रहे लोगों को चेतावनी भी दी है।

पर्चे में दी चेतावनी

पर्चे में नसक्लियों ने लिखा है कि आदिवासी जल जंगल जमीन बचाने के लिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी आवाज दबाने के लिए कुछ लोग जन विरोधी कार्य कर रहे हैं। तत्काल सुधर जाएं अन्यथा जनता माफ नहीं करेगी। बता दें कि यहां इस इलाके में अभी भी नक्सलियों का खौफ जारी है। वहीं अब एक बार फिर से नक्सलियों द्वारा इस तरह से घर से उठाकर ले जाने और हत्या कर देने के बाद से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है। वहीं जिस तरह से नक्सलियों ने पर्चा जारी करके लोगों को चेतावनी दी है। इससे लोग और भी ज्यादा डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *