CG – अमित शाह के दौरे से पहले नक्सली हमला, आत्मसमर्पित माओवादी समेत दो लोगों की निर्मम हत्या

बीजापुर – छत्तीसगढ़ में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले बीजापुर में नक्सलियोंं ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली और एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. मामला पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव की है.
दवा मिलने में देरी से भड़का शराबी पति, मेडिकल स्टोर में की तोड़फोड़, पूरी घटना CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक, यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया. पूर्व माओवादी वेको देवा व ग्रामीण समैया को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया.
Agniveer Recruitment – एडमिट कार्ड के लिए यहां करें अप्लाई, ऑनलाइन परीक्षा की तारीख घोषित
इस मामले में बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी उनको मिली है. हालांकि पुष्टि के लिए तस्दीक से कारवाई की जा रही है.