Naxal Encounter in Bijapur : पहाड़ में मौजूद जवानों का वीडियो, हिड़मा-देवा को खत्म करने ऑपरेशन जारी

Naxal Encounter in Bijapur : नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) के दौरान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। इस इलाके में पिछले 4 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ 5 से 8 हजार जवानों का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है।
अब तक रुक-रुककर हुई गोलीबारी में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पुलिस ने 3 महिला नक्सली के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद कर लिए हैं। इलाका इतना बड़ा है कि पिछले 3-4 दिनों से फोर्स जंगल और पहाड़ों में सिर्फ पैदल चल रही है।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-तेलंगाना की सीमा पर बीजापुर ज़िले के कर्रेगुट्टा-नड़पल्ली के जंगल में नक्सलियों के ख़िलाफ़ तीन राज्यों की संयुक्त फ़ोर्स द्वारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी, सुरक्षाबलों को जंगल के अंदर क़रीब 300 से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इस ऑपरेशन… pic.twitter.com/rn8InG5m2r
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 25, 2025
बस्तर के IG सुंदरराज पी. इस ऑपरेशन को नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई बता रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो करीब 200 नक्सली भी पहाड़ की चोटी पर जंग की तैयारी कर रहे हैं। असला-बारूद इकट्ठा कर रखे हैं।
CG BREAKING : डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में लगे रोप की ट्राली गिरी, भाजपा नेता हुए घायल
हालांकि, नक्सलियों के पास राशन की कमी है। उस इलाके में जिस तरह से फोर्स भेजी जा रही है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ऑपरेशन लगभग 15 दिनों से ज्यादा चलेगा।